बालाघाट। जिले के वारासिवनी इलाके में शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले पांच माह से फरार चल रहा था, पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन के जरिए उसे महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी पर तीन हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
वारासिवनी थाने में 28 मई को पीड़ित युवती और उसके परिजनों ने शिकायत की थी कि आरोपी ने शादी करने की बात कही थी, लेकिन वह अब शादी कि बात से मुकर गया है, जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस भी मामला दर्ज कर पांच माह से उसे लगातार तलाश रही था, उस पर तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन के जरिए ढूंढ़ निकाला, लेकिन वह अपना मोबाइल बंद कर रखा था. बीते दिन अचानक उसका मोबाइल लोकेशन ट्रैक हुआ, जिसमे मालूम पड़ा कि वह नागपुर के पास पांजरी में रह रहा है, जिसके बाद वारासिवनी पुलिस ने नागपुर पुलिस के साथ मिल आरोपी को उसको मौसा के घर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी कि गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया. थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि आरोपी को संरक्षण देने वाले उसके मौसा पर भी कार्रवाई की जाएगी.