बालाघाट। बीजेपी की पूर्व मंडी सदस्य और महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष वनिता चौबे के नेतृत्व में 66 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सभी ने मंत्री प्रदीप जायसवाल के सामने सदस्यता ली.
बीजेपी के बड़े नेताओं की कार्यप्रणाली और पद पर होने के बावजूद भी लगातार उपेक्षा झेल रही वनिता चौबे ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी छोड़ने का इशारा कर दिया था. उसके बावजूद भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें मनाने की कोशिश नहीं की गई. जिसके बाद उन्होंने आज पूरी तरह से बीजेपी का त्याग कर कांग्रेस का दामन थाम लिया.
इस दौरान खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कांग्रेस में शामिल हुईं वनिता चौबे और साथ आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है, यहां आप सभी का स्वागत है. उन्होंने कहा कि शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में पर्याप्त मान सम्मान देकर उनका ख्याल रखा जाएगा. साथ ही उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी भी दी जाएंगी.