अशोकनगर। जिले के कचनार थाना क्षेत्र में एक बस और बाइक की भिंड़त में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
मामला राजपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने का है, जहां राजपुर से कोलुआ जा रहे दो बाइक सवारों को बस ने रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस गलत साइड से आ रही थी. तभी बाइक चालक अनियंत्रित होकर बस के नीचे आ गया, जिससे बाइक सवार दोने युवकों की मौके पर मौत हो गई.
तेज घर्षण के कारण बाइक में आग लग गई और बाइक जलकर खाक हो गई. मृतकों की पहचान कोलुआ निवासी अंकित यादव और शिवम साहू के रूप में हुई है.