अशोकनगर। प्रदेश भर में प्रदेश के मुखिया पर अवैध उत्खनन के आरोप लगते रहे हैं. इसी बीच नो एंट्री होने के बाद भी मुरम से भरे दो डंपर अस्पताल चौराहे पर घुस आए. जिन्हें पुलिस ने रोका और कोतवाली में खड़ा करवा दिया है. वहीं डंफर के नो एंट्री में घुसने और अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी लगातार शिवराज सरकार पर अवैध उत्खनन के आरोप लगाती आ रही है. ऐसे में अशोकनगर के जिला अस्पताल के सामने व्यस्ततम चौराहे पर जब दो मोरम से भरे डंपर पहुंचे तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोक लिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ट्रैफिक विभाग के उप निरीक्षक संतोष शर्मा ने दोनों ही डंफरो को कोतवाली पहुंचाया है.
इस पूरे मामले में प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि प्रदेश भर में अवैध उत्खनन जोरों पर है. शहर में जहां जनता की भीड़-भाड़ सबसे ज्यादा रहती है. वहां नो एंट्री होने के बाद भी इन डम्फरों को किसके कहने पर निकाला जा रहा है. यह प्रशासन की बड़ी गलती है. यदि ऐसे भू माफियाओं पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा अनशन एवं आंदोलन किया जाएगा.