अशोकनगर। पिपरई थाना इलाके के एक मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में गवाही नहीं देने और सही वक्त पर वारंट तामील नहीं करने पर एसपी पंकज कुमावत ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी ने TI उत्तम सिंह, SI रोहित दुबे, ASI पीके राम, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा को निलंबित किया है.
एसपी पंकज कुमावत के मुताबिक दुष्कर्म के एक मामले में धारा 376 का आरोपी पिछले 3 साल से जेल में बंद है. उसके प्रकरण का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में गवाही देने के लिए सब इंस्पेक्टर, एएसआई को हाईकोर्ट में पेश होना था. लेकिन उनके द्वारा न्यायालय से वारंट तामील होने के बाद भी वे गवाही देने नहीं पहुंचे. जिसे लेकर उच्च न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लिया है. इन पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य के प्रति उदासीनता की है. वारंट तामील होने के बाद भी पुलिसकर्मी न्यायालय नहीं पहुंचे. जिस कारण प्रकरण लेट हो रहा था, लिहाजा एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है .