ETV Bharat / state

रामलीला, लघुनाटिका और नृत्य के जरिए लोगों को दिया गया सोशल मैसेज - रामलीला में दिए गए शिक्षाप्रद संदेश

अशोकनगर में रामलीला, लघु नाटिका और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से शहरवासियों को शिक्षाप्रद संदेश दिए गए.

social message given to people
लोगों को दिया गया सोशल मैसेज
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:40 AM IST

अशोकनगर। शहर में श्रीराम सिद्ध कला परिषद ने अपने चौथे साल पर रामलीला का मंचन किया. ये रामलीला शहरवासियों के लिए एक अनोखी रामलीला रही, क्योंकि इसके समापन पर मरणासन्न रावण ने राम से तीन वरदान मांगे. रावण ने प्रभु राम से वरदान मांगा कि भविष्य में लोग तालाब स्वच्छ रखें, जल संरक्षण पर ध्यान दें और बेटियों को शिक्षित करें, साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता पर लघु नाटिका और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं.

लोगों को दिया गया सोशल मैसेज

रामलीला में दिए गए शिक्षाप्रद संदेश

ये रामलीला दर्शकों के लिए बेहद खास रही. इसमें दर्शकों को कलाकारों ने कई शिक्षाप्रद संदेश दिए. इस रामलीला में रावण ने राम से कहा कि मैं जब तक जीवित रहा, लंका में नदी-तालाब सुरक्षित रहे. प्रभु ये नदी-तालाब भविष्य में भी इसी तरह साफ-स्वच्छ रहें, ऐसी कृपा मुझ पर करना. साथ ही रावण ने बेटियों को शिक्षित करने का भी वरदान मांगा. उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा मिले, ताकि वे परिवार का नाम रोशन कर सकें. आगे ये भी कहा कि एक दिन ऐसा समय आएगा, जब लोगों को पानी नहीं मिलेगा. हे प्रभु! मुझे वरदान दो कि जल संरक्षण के प्रति लोग जागरूक रहें.

message for cleanliness through short play
लघु नाटिका कर दिया स्वच्छता का संदेश


लघु नाटिका कर दिया स्वच्छता का संदेश

रामलीला में बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए लघु नाटिका का मंचन किया. इस दौरान कलाकारों ने फिल्म मेरा नाम जोकर, जीना यहां मरना यहां गाने के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया. साथ ही कलाकारों ने मंच पर झाड़ू लेकर साफ-सफाई भी की. इस तरह के दृश्यों को पहली बार देखकर लोगों ने ताली बजाकर स्वच्छता के संदेश का स्वागत किया.

अशोकनगर। शहर में श्रीराम सिद्ध कला परिषद ने अपने चौथे साल पर रामलीला का मंचन किया. ये रामलीला शहरवासियों के लिए एक अनोखी रामलीला रही, क्योंकि इसके समापन पर मरणासन्न रावण ने राम से तीन वरदान मांगे. रावण ने प्रभु राम से वरदान मांगा कि भविष्य में लोग तालाब स्वच्छ रखें, जल संरक्षण पर ध्यान दें और बेटियों को शिक्षित करें, साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता पर लघु नाटिका और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं.

लोगों को दिया गया सोशल मैसेज

रामलीला में दिए गए शिक्षाप्रद संदेश

ये रामलीला दर्शकों के लिए बेहद खास रही. इसमें दर्शकों को कलाकारों ने कई शिक्षाप्रद संदेश दिए. इस रामलीला में रावण ने राम से कहा कि मैं जब तक जीवित रहा, लंका में नदी-तालाब सुरक्षित रहे. प्रभु ये नदी-तालाब भविष्य में भी इसी तरह साफ-स्वच्छ रहें, ऐसी कृपा मुझ पर करना. साथ ही रावण ने बेटियों को शिक्षित करने का भी वरदान मांगा. उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा मिले, ताकि वे परिवार का नाम रोशन कर सकें. आगे ये भी कहा कि एक दिन ऐसा समय आएगा, जब लोगों को पानी नहीं मिलेगा. हे प्रभु! मुझे वरदान दो कि जल संरक्षण के प्रति लोग जागरूक रहें.

message for cleanliness through short play
लघु नाटिका कर दिया स्वच्छता का संदेश


लघु नाटिका कर दिया स्वच्छता का संदेश

रामलीला में बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए लघु नाटिका का मंचन किया. इस दौरान कलाकारों ने फिल्म मेरा नाम जोकर, जीना यहां मरना यहां गाने के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया. साथ ही कलाकारों ने मंच पर झाड़ू लेकर साफ-सफाई भी की. इस तरह के दृश्यों को पहली बार देखकर लोगों ने ताली बजाकर स्वच्छता के संदेश का स्वागत किया.

Intro:अशोकनगर. रामलीला के समापन पर मरणासन्न रावण ने राम से तीन बार मांगे. रावण ने भविष्य में नदी, तालाब स्वच्छ रखने, जल संरक्षण और बेटियों को शिक्षित किए जाने का प्रभु श्रीराम से वरदान मांगा. समापन अवसर पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई. इसके अलावा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी है.


Body:श्रीराम सिद्ध कला परिषद के चौथे साल रामलीला का मंचन किया गया.रामलीला के कलाकारों ने कई शिक्षाप्रद संदेश रामलीला के माध्यम से दिए. रावण का किरदार निभाने वाले अनिल शर्मा ने राम का किरदार निभा रहे बंधु शर्मा से कहा राम मैं जब तक जीवित रहा लंका में नदी तालाब सुरक्षित रहे. प्रभु यह नदी, ताल,तालाब भविष्य में भी इसी तरह साफ स्वच्छ रहें ऐसी कृपा मुझ पर करना. उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने का बर भी मांगा, उन्होंने कहा कि शिक्षा बेटियों को मिले ताकि वे परिवार का नाम रोशन कर सकें. साथ ही कहा कि ऐसा समय आएगा कि लोगों को पानी नहीं मिलेगा, हे प्रभु मुझे बर दो की जल संरक्षण के प्रति लोग जागरूक रहेंगे.
रामलीला में बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए लघु नाटिका का मंचन भी किया गया. वही फिल्म मेरा नाम जोकर, जीना यहां मरना यहां के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया. कलाकारों द्वारा मंच पर झाड़ू लेकर साफ सफाई की गई. पहली बार इस तरह के दृश्य को देखकर लोगों ने ताली बजाकर स्वच्छता के संदेश का स्वागत किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.