अशोकनगर। उप चुनावों के दौरान राजपुर ग्रामीण में कमलनाथ के साथ पहुंचे किसान प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भूखा नंगा कह दिया था. जिसके बाद उन पर अशोक नगर में ही एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में दिनेश गुर्जर अशोकनगर जमानत कराने के लिये पहुंचे, जहां गुर्जर ने सीएम पर जमकर निशाना साधा. गुर्जर ने कहा कि मैंने शिवराज सिंह से यह पूछा था कि 25 साल पहले आपके पास पांच एकड़ जमीन थी, लेकिन कुछ ही सालों में आपके पास एक हजार एकड़ के मालिक कैसे हो गए ?
- सिंधिया पर भी बरसे गुर्जर
गुर्जर ने सिंधिया के भविष्य को अंधकारमय बताते हुए कहा कि वो भाजपा में शामिल होने के बाद देश और प्रदेश में गुमनामी का जीवन जी रहे हैं. जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी, जहां किसानों का कर्जा माफ हो रहा था, युवाओं को रोजगार मिल रहा था, तब सिंधिया को पार्टी का सहयोग करना था. उस समय वे छल-कपट, निजी स्वार्थों के चलते भाजपा में शामिल हो गए.