अशोकनगर। जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ सीईओ के पीए के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे जिला पंचायत कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही पूरे कार्यालय को सेनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया है. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत कार्यालय को तीन दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी तरह से अशोकनगर में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल ही में जिला पंचायत कार्यालय के सीईओ के पीए की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला पंचायत के करीब 20 कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट कराया है.
प्रभारी सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद अन्य कर्मचारियों की सैंपलिंग जिला अस्पताल में की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 103 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से लगभग 34 मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 है.