ETV Bharat / state

अशोकनगरः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर के वायर ले उड़े चोर - अशोकनगर जिला अस्पताल में चोरी

अशोकनगर के जिला अस्पताल में चोरी का मामला साामने आया है. जिसमें चोर ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई होने वाली कॉपर वायर को काटकर ले गए.

theft  in hospital
अस्पताल में चोरी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 1:36 AM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल में एक बार फिर चोरी की वारदात का सामने आयी है. जिसमें आईसीयू वार्ड के पास लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई होने वाली कॉपर वायर को काटकर चोर ले उड़े. हालांकि मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली में दर्ज करा दी है. जिला अस्पताल में चोरी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आईसीयू वार्ड के पास ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पावर सप्लाई दी गई थी. जिसकी पूरी वायरिंग कॉपर की थी. जिसे रात को चोरों द्वारा किसी औजार की मदद से काटा गया है. सूत्रों की माने तो इस चोरी में अस्पताल के कर्मचारियों का भी हाथ माना जा रहा है. जिला अस्पताल के सभी वार्डों सहित मुख्य द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके. जिसके बाद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

अस्पताल में पहले भी कई चोरियां हो चुकी है. जिसमें चोर मरीजों का समान तक चुरा कर ले गए थे.तत्कालीन सिविल सर्जन एवी मिश्रा के समय में सिविल सर्जन कार्यालय में लगी एलईडी भी चोरी हुई थी. लेकिन जब प्रबंधन के कुछ लोगों पर शक के चलते पूछताछ की गई तो 2 दिन बाद ही एलईडी कार्यालय के बाहर रखी मिली. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस चोरी में भी अस्पताल प्रबंधन के ही कर्मचारियों का हाथ हो सकता है. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा का कहना है कि सुबह जैसे ही चोरी का मामला सामने आया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मौके आयी और मौका मुआयना भी किया गया. इसके साथ ही आगे भी पुलिस जांच करेगी. हम उस में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही प्रबंधन के लोगों का यदि हाथ है तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अशोकनगर। जिला अस्पताल में एक बार फिर चोरी की वारदात का सामने आयी है. जिसमें आईसीयू वार्ड के पास लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई होने वाली कॉपर वायर को काटकर चोर ले उड़े. हालांकि मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने कोतवाली में दर्ज करा दी है. जिला अस्पताल में चोरी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि आईसीयू वार्ड के पास ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पावर सप्लाई दी गई थी. जिसकी पूरी वायरिंग कॉपर की थी. जिसे रात को चोरों द्वारा किसी औजार की मदद से काटा गया है. सूत्रों की माने तो इस चोरी में अस्पताल के कर्मचारियों का भी हाथ माना जा रहा है. जिला अस्पताल के सभी वार्डों सहित मुख्य द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके. जिसके बाद सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

अस्पताल में पहले भी कई चोरियां हो चुकी है. जिसमें चोर मरीजों का समान तक चुरा कर ले गए थे.तत्कालीन सिविल सर्जन एवी मिश्रा के समय में सिविल सर्जन कार्यालय में लगी एलईडी भी चोरी हुई थी. लेकिन जब प्रबंधन के कुछ लोगों पर शक के चलते पूछताछ की गई तो 2 दिन बाद ही एलईडी कार्यालय के बाहर रखी मिली. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस चोरी में भी अस्पताल प्रबंधन के ही कर्मचारियों का हाथ हो सकता है. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा का कहना है कि सुबह जैसे ही चोरी का मामला सामने आया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मौके आयी और मौका मुआयना भी किया गया. इसके साथ ही आगे भी पुलिस जांच करेगी. हम उस में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही प्रबंधन के लोगों का यदि हाथ है तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.