अशोकनगर। कलेक्ट्रेट कार्यालय के आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक विवेक नागवंशी को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं. अधिकारी पर दफ्तर में नहीं मिलने और किसी का भी फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया जा रहा है. खुद अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी अधिकारी से परेशान थे, जिसके बाद विधायक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को सख्त लहजे में दफ्तर में रहने और लोगों का फोन उठाने की हिदायत दी है.
विधायक पहुंचे आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर
अचानक आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचे विधायक ने अधिकारी विवेक नागवंशी को कहा कि शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लोग परेशान हैं और विभाग द्वारा जबरन लेटलतीफी की शिकायत उन्हें मिलती रहती है. वहीं विधायक जब आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर पहुंचे, तब भी बहुत सारे लोगों ने समय पर काम पूरे नहीं होने की उनसे शिकायत की.
जिला संयोजक ने दिया आश्वासन
विधायक की डांट फटकार के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आगे से इस तरह की समस्याएं देखने को नहीं मिलेगी. कुछ समय से ही विवेक नागवंशी की शिकायत विधायक जज्जी को मिल रही थी, लेकिन विधायक को एक शिकायत ने कुछ ज्यादा ही आहत कर दिया था.
अधिकारी को समझाने दफ्तर पहुंचे विधायक
दरअसल आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ जुगल किशोर पाराशर का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. जो विधायक के सहपाठी भी थे और उन्ही के विभाग ने उनकी मृत्यु उपरांत बनने वाले पेंशन प्रकरण दूसरे दस्तावेज तैयार करने में जबरन लेटलतीफी की जा रही थी. इसी असंवेदनशीलता को लेकर विधायक जिला संयोजक विवेक नागवंशी से फोन पर बात करना चाहते थे, लेकिन फोन पर बात नहीं होने के चलते विधायकअधिकारी को समझाने उनके दफ्तर में पहुंच गए.