अशोकनगर। एसडीएम ने नगर के मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों की बैठक ली. जिसमें देर रात तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने के निर्देश जारी किए गए. वहीं जो संचालक बैठक में उपस्थित नहीं थे. उनपर एसडीएम ने नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
एसडीएम कार्यालय में शहर के मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को बुलाया गया था, जिसमें एसडीएम सुरेश जाधव ने संचालकों को गाइडलाइन देनी थी. लेकिन बैठक में 4 संचालक ही शामिल हुए, जबकि नगर में 50 डीजे संचालक सहित 30 मैरिज गार्डन हैं. इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने अनुपस्थित संचालकों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
- गार्डन में 25% स्थानीय पार्किंग के लिए आरक्षित होना चाहिए.
- बिल्डिंग में सेफ्टी और फायर सेफ्टी की व्यवस्था होनी चाहिए.
- आपदा प्रबंधन की स्थिति में आपदा से निपटने के इंतजाम.
- किचन में साफ-सफाई और फायर सेफ्टी की व्यवस्था.
- पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था.
- सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था और संचालन की मानक अनुमति.
- ढाई से 3 एकड़ जमीन मैरिज गार्डन की होनी चाहिए.
- मैरिज हॉल के बाहर सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए.