अशोकनगर। कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग को मच्छरों का डर सता रहा है, दरअसल बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. जिसमें मच्छरों की तादाद बढ़ने का भी खतरा है. जिसके चलते कलेक्ट्रेट भवन से स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रथ को रवाना किया. मलेरिया रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
बारिश के मौसम में अशोकनगर को मलेरिया मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जहां स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए मलेरिया रथ को रवाना किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया, और मलेरिया अधिकारी दीपक गंगेले की मौजूदगी में कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह रथ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को मच्छरों से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी देगा, साथ ही उनसे बचने के उपाय भी ग्रामीणों को बताए जाएंगे. इस मौके पर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने बताया कि मच्छरों से होने वाले मलेरिया से लोगों को सचेत रहना चाहिए. क्योंकि यह बीमारी भी कभी-कभी घातक हो सकती है. इसलिए इस रथ को रवाना किया गया है जो लोगों को इसके प्रति सचेत रखेगा.
इसके साथ ही शहर वासियों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी अपील की जा रही है कि वह इस बीमारी से बचने के लिए अपने आस-पास सफाई रखें. गंदा पानी होने पर पानी बदले ताकी मच्छर न पनप सकें, वहीं किसी भी तरह से बीमार होने पर अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर चेकअप करवाएं.