अशोकनगर। बीजेपी नेत्री और नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर नगर पालिका के कार्यों में हस्तक्षेप करने और खुद के द्वारा प्रस्तावित कार्यों का भूमि पूजन करने के आरोप लगाया है. नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर नगर पालिका के कार्य में मनमानी करने और कार्यों का स्वयं पहुंचकर भूमि पूजन करनी की बात कही.
उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जजपाल सिंह की पार्टी के लोग नगरपालिका में आकर नपा कर्मचारियों पर दबाव बनाकर मनमाने तरीके से काम करने का दबाव बनाते हैं लेकिन नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक वह नगरपालिका में हूं तब तक उनके मंसू बों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा.
नपाध्यक्ष साहू ने कहा कि कांग्रेस के 1 साल में कोई भी कार्य ऐसा नहीं किया गया जिससे लोगों ने सराहना की हो. जबकि आगामी समय में नगर पालिका के चुनाव आने वाले हैं, जिसके चलते कांग्रेस विधायक मेरे द्वारा स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन कर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि लोगों में बन सके. लेकिन मेरे द्वारा नगर पालिका सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं आगे से किसी भी भूमि पूजन के कार्यों को मेरी जानकारी के बगैर ना किया जाए.