अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है. प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके चाहनेवाले भी चुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर वैसे तो सिंधिया घराने का कब्जा रहा है, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी डॉ केपी यादव भी इस बार चुनाव जीतने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जैसे स्टार प्रचारक इस सीट पर प्रचार कर चुके हैं. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी भी इस सीट पर प्रचार करने आ रहे हैं. साथ ही स्थानीय स्तर पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ केपी यादव के समर्थक भी उन्हें जिताने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. उनके गांव रुसल्ला में ग्रामीण हवन-पूजन कर उनके जीतने की कामना कर रहे हैं.
ग्रामीण बीजेपी प्रत्याशी डॉ केपी यादव के लिए लोकसभा चुनाव में जीतने की कामना को लेकर हवन कर रहे हैं. दरअसल डॉ केपी यादव इसी गांव के निवासी हैं और अपने नेता को चुनाव में जिताने के लिए ग्रामीण और बीजेपी कार्यकर्ता पूरे विधि-विधान से रोज मंदिर में हवन का आयोजन करते हैं. लोगों का कहना है कि जब तक चुनाव के नतीजे नहीं आ जाएं, तब तक वे हवन और पूजा-पाठ करते रहेंगे.
बता दें कि इस तरह का हवन सिर्फ रुसल्ला गांव में ही नहीं, बल्कि मुंगावली में भी केपी यादव के चाहने वाले लोग कर रहे हैं. बता दें कि 12 मई को मतदान होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो जायेगी. जो 23 तारीख को खुलेगी. अब वक्त बताएगा कि इस बार गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर जीतकर बीजेपी इतिहास बदल पाती है या नहीं.