अशोकनगर। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने समय से पहले ही नीलामी बोली बंद कर दी, जिससे नाराज होकर किसानों ने मंडी गेट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें, कि कृषि उपज मंडी में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, जबकि कृषि उपज मंडी में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड हैं, लेकिन मौके पर नाम मात्र के सुरक्षा गार्ड ही नजर आते हैं. ऐसे में नीलामी बोली लगाते समय व्यापारियों को आवारा मवेशी ने सींग मार दिया, जिसके कारण व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद सभी व्यापारियों ने एकराय होकर कृषि उपज मंडी में नीलामी बोली बंद कर दी.
इस पर नीलामी बोली बंद होने के बाद ही किसान भी आक्रोशित हो गए, उनका कहना है कि हम दूर अंचल से अपनी फसल की नीलामी कराने आए हैं, लेकिन अचानक से मंडी बंद हो जाने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं इसकी शिकायत लेकर किसान जब मंडी सचिव के पास पहुंचे तो पता चला कि वे मौके पर नहीं है, और उनकी शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है, जिसके कारण किसानों ने ये विरोध दर्ज कराया है.