अशोकनगर। जिले में प्रशासनिक सक्रियता के चलते बाल विवाह को रुकवाने में सफलता हासिल मिली है. महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को जब मामले की जानकारी मिली, तो विभाग के पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवा दिया.
तहसीलदार एमआर गुर्जर ने बताया कि हमे गोपनीय सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह होने जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शादी को रुकवा दिया गया. तो मामले में सामने आया कि जिस लड़की की शादी होने जा रही है उसकी उम्र 18 साल नहीं है.
बाद में लड़की और उसके परिजनों की काउंसिलिंग की गई. जिस पर परिजन लड़की की शादी नहीं करने पर राजी हो गए है.
इस दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग ने बालक होने पर शादी करने की समझाइश दी.