अशोकनगर। मुंगावली थाना क्षेत्र की साहू कॉलोनी में 32 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का मोबाइल जब्त कर मामले में जांच शुरु कर दी है. साहू कॉलोनी की सपना विश्वकर्मा की मौत की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मृतक महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो सकती है, जिसकी वजह से महिला ने फांसी लगाई हो. मौत का कारण कुछ भी हो, लेकिन पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच करने पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.