अशोकनगर। नईसराय थाना क्षेत्र के कलुआखेडी गांव में बीती रात थ्रेसर से गेहूं की फसल निकालने के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस का मामले में अमानवीय चेहरा सामने आया हैं. पुलिस ने शव को थ्रेसर से न निकलवाकर रात भर गांव में ही रखा रहा.
शुक्रवार की रात जिले के नईसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलुआखेड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा तब हुआ जब पप्पू अपने पिता के साथ थ्रेसर में गेंहू की थ्रेसिंग कर रहा था. इस दौरान युवक थ्रेसर में फंस गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नईसराय थाना पुलिस ने शव को थ्रेसर से न निकलवाते हुए रात भर गांव में ही रखा. सुबह होते ही थ्रेसर में फंसे शव को शाढौरा अस्पताल लाया गया जहां थ्रेसर को पोस्टमार्टम रूम के बाहर खड़ा कर दिया. इसके बाद अस्पताल के सफाई कर्मियों ने बमुश्किल से शव को निकाला. तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम किया गया.