अनूपपुर। मध्यप्रदेश में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हो रहा है. कुशल शासकीय प्रबंधन से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर गांव-गांव का विकास किया जा रहा है. यह देखकर मैं अभिभूत हूं. केंद्रीय पर्यावरण व वन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यह बात कही.
ग्राम गौरव दिवस पर पहुंचे अनूपपुर जिले में : केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर (पूर्व) में ग्राम गौरव दिवस व शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों से समीक्षा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. नवाचारों के परिणाम भी बेहतर हैं. उन्होंने जरूरतमंदों के हित संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासो की मुक्त कंठ से सराहना की. कोरोना की वैश्विक महामारी में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश की सरकार ने जनता की चिंता की.
'मनभेद और मतभेद' को भेदने के लिए आज कमलनाथ का डिनर प्रोग्राम, मिशन 2023 के लिए बनेगी रणनीति
सीएम शिवराज का संघर्ष प्रेरणादायी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे आकर जन कल्याण के लिए कदम उठाए हैं. सीएम शिवराज ने जो संघर्ष किया, वह प्रेरणादायी है. उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान को संवेदनशील, जनता के प्रति सदैव चिन्तित और सतत जनहित में समर्पित रहने वाले जननायकी उपाधि से विभूषित किया. केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सामाजिक सुरक्षा की वृद्धावस्था पेंशन योजना, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना आदि का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार द्वारा जनहित में योजना के क्रियान्वयन के किए जा रहे प्रयास की सराहना की. (Union Minister of State Ashwini Choubey) (Minister Ashwini Choubey admired CM Shivraj)