अनूपपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ज़िला संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहडोल से बीजेपी सांसद हिमाद्रि सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिले में संरक्षण योजना- वी केयर का शुभारम्भ किया गया, जो बेसहारा और एवं अत्यंत गरीब परिवारों का चयन कर उन्हें स्वच्छता एवं खाद्य सामग्री का किट वितरित करेगी.
इस प्रयास के जरिए गरीब बेसहारा वर्ग को संरक्षण प्राप्त होगा. साथ ही समाज में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु अपेक्षित आचरण एवं सावधानियां बरतने की जागरूकता का भी प्रसार होगा. योजना से शुरूआती चरण में 5000 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा.
समाजसेवियों ने की मदद
इसके लिए पुष्पराजगढ़ में 2500 किट, जैतहरी में 1200 किट, अनूपपुर में 800 किट एवं कोतमा विकासखंड में 500 किट का वितरण किया जाएगा. इस योजना की पहल सांसद हिमाद्रि सिंह ने की थी, जिस पर एसईसीएल द्वारा 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गयी थी. साथ ही जिले के समाजसेवियों एवं जागरूक नागरिकों द्वारा अनूपपुर आपदा राहत कोष में प्रदान की गयी राशि का प्रयोग इस योजना के क्रियान्वयन हेतु किया जाएगा.
किन लोगों की दी जाएगी प्राथमिकता
किट में 1 नहाने का साबुन, 1 हाथ धोने का साबुन, 1 किलो डिटर्जेंट, 180 मिली सेनिटाइजर की बॉटल, 100 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर तथा 4 मास्क दिए जाएंगे. इसके साथ ही खाद्य सामग्री में 2 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज़ एवं 1 लीटर तेल शामिल है. 1 किट की अनुमानित लागत 500 रुपए है. वितरण हेतु परिवारों के चयन में विधवा एवं महिला मुखिया गरीब परिवार, दिव्यांग गरीब परिवार, बेसहारा, असहाय वृद्ध परिवार, पात्रता पर्ची विहीन गरीब परिवार, भूमिहीन, दिहाडी मजदूर, बैगा परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी.
ग्राम पंचायत स्तर पर होगी जांच
परिवारों के चयन की कार्रवाई ग्राम पंचायत स्तर पर गठित संबंधित हल्का पटवारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की कमेटी करेगी. सांसद द्वारा समिति को संवेदनशील एवं निष्पक्ष रूप से परिवारों का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं.