अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "मेरी जिंदगी का लक्ष्य आपकी जिंदगी बदलना है. पुष्पराजगढ़ मेरे मन में बसता है और इसके विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा. मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं. आप सब लोग मेरा परिवार हैं." बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लीला टोला गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम शिवराज ने बीजेपी सरकार की योजनाओं को गिनवाया. CM Shivraj Rally Anuppur
छूटी बहनों के नाम फिर जोड़ेंगे : सीएम शिवराज ने कहा "कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने बहनों के खाते में कभी पैसे डाले थे क्या. शिवराज सिंह अपने बहनों का भाई है. सरकारी कर्मचारियों की तरह हर महीने की तरह बहनों के खाते में पैसा देता रहूंगा. बहनों को छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. हमारा संकल्प है हर महीने तीन हजार देने का. चुनाव के बाद छूटी हुई बहनों के नाम फिर से जोड़े जाएंगे. बहनों को पैसा मिलने के बाद घर में सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री को धन्यवाद, जिन्होंने घर-घर राशन और पानी की व्यवस्था की. जिन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला, वह परेशान ना हों." CM Shivraj Rally Anuppur
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस पर लगाए आरोप : सीएम ने कहा "प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सीएम राइज स्कूल बनवा रहा हूं. कमलनाथ तो लैपटॉप, साइकिल के पैसे खा गये. इंजीनियरिंग, आईटीआई, डॉक्टर जैसे उच्च शिक्षा के सभी का फीस मामा देगा. तेंदू पत्ता अब सरकार नहीं तोड़ेगी बल्कि ग्राम सभा के माध्यम से तोड़े जाएंगे. कांग्रेस ने गरीबो के हक की योजना बंद कर दी थी. कमलनाथ ने बहनों के शादी का पैसा खा लिया. हम मध्यप्रदेश की बहनों को लखपति बनाएंगे. " CM Shivraj Rally Anuppur