अनूपपुर। पंचायत चुनाव में जैतहरी जनपद में मिली हार से बाद अनूपपुर विधायक व खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू बौखला गए हैं. ग्राम पंचायत सचिवों पर अपनी हार की कसक निकालने के लिए मंत्री ने 19 अगस्त को प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा. जो पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 9 ग्राम पंचायत सचिवों को हटाने की बात कही गई है.
9 सचिवों का हटाने की मांग- पत्र में लिखा है कि अनूपपुर प्रवास के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुछ सचिवों के द्वारा पंचायतों में विपक्षी दल के साथ साठ-गांठ कर सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य किया है. सत्ता पक्ष के विरुद्ध कार्य किये जाने के कारण इन्हें किसी दूसरी जगह स्थानांतरित कराये जाने का अनुरोध किया गया है. खाद्य मंत्री ने जैतहरी जनपद में पदस्थ 9 सचिवों को हटाने पत्र लिखा है. जिसमें चिंतामणि नायक, अजय पटेल, महेंद्र त्रिपाठी, रामलखन राठौर, अमित सिंह, दिलीप शर्मा, सुरेश कोल, कौशल केवट व उत्तम पटेल का नाम शामिल है.
जनपद उपाध्यक्ष ने आरोपों को नकारा- गौरतलब है की जनपद जैतहरी सहित जिले के सभी जनपद पंचायत सचिव अपने मन मुताबिक ग्राम पंचायतों में कई वर्षों से जमे हुए हैं. इनके कारनामे कई बार अखबार की सुर्खियां बनते रहते हैं. वहीं जनपद जैतहरी के उपाध्यक्ष मनोज राठौर ने मंत्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार पचा नहीं पा रही है, उनके द्वारा यह पार्टी के दबाव में किया जा रहा है. हमारे कोई भी सचिव उन्हें राजनीति में शामिल नहीं रहते हैं.(Bisahulal Sahu Letter, Bisahulal Sahu demand removal 9 secretaries,mp panchayat election)