अनूपपुर। जिले में सोहागपुर के अमलाई स्टेडियम में बुधवार को अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसमें सोहागपुर के महाप्रबंधक डीके चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान डीके चंद्राकर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि, हार जीत सिक्के के दो पहलू की तरह हैं. हारी हुई टीमों को निराश नहीं होना चाहिए. उद्घाटन मैच सोहागपुर और सीडब्ल्यूसी कोरबा के बीच खेला गया. जिसमें सोहागपुर की टीम 6 गोल दाग कर विजेता रही.