अनूपपुर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पसला गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में एसपी ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. दरअसल मृतक बिसाहूलाल की पत्नी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. उसने अपने पति के खिलाफ तंग करने का मामला दर्ज करवाया था.
इस मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली थाने में पदस्थ हवलदार श्याम शुक्ला बिसाहूलाल के घर पहुंचा. उसने मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की और पैसे नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की धमकी से डरकर किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
जब थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज करने की मांग करने को लेकर हंगामा कर दिया और शव को पेड़ से उतारने नहीं दिया. जब कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने शव के पोस्टमॉर्टम की स्वीकृति दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिस पर एसपी ने आरोपी पुलिस जवान श्याम शुक्ला को निलंबित कर दिया.