अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत जरही प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े पड़ने की बात सामने आई है. बताया गया है कि बाजार में मिल रही खराब किस्म के कीड़े लगी दाल को आधे से कम दामों में खरीदकर उसे बच्चों के लिए दिया जाता है.
स्कूल में लापरवाही इस हद तक है कि यहां बच्चों को प्लेट साफ करने के लिए डिटर्जेंट भी नहीं दिया जाता हैं, जिसके चलते बच्चे खुद ही मिट्टी से अपना प्लेट धोते हैं. स्कूल के शिक्षक और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली सहायिका ने कैमरे पर स्वीकार किया हैं कि मध्यान्ह भोजन में जो चावल बच्चों को खिलाया जा रहा है वो बहुत ही घटिया किस्म का है, जबकि दाल में कीड़े लगे हैं.
इस लापरवाही पर स्कूल के शिक्षक और समूह के सदस्य अपनी जवाबदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं विकाश खंड समन्वयक मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.