ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत की आरसीसी रोड, महज दो साल में हुई जर्जर

अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत चिल्हारी में लाखों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण तो करा दिया गया, पर सड़कों की हालत महज दो सालों में ही अपना दम तोड़ती दिख रही है.

CC road broke due to corruption
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 8:51 PM IST

अनूपपुर। जिले में ग्राम पंचायतों के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कहीं बांस के बंबू की सेंटरिंग लगाकर पुलिया का निर्माण कर दिया जाता है, तो कहीं बनी हुई पुलिया साल भर भी नहीं टिकती और उनकी हालत जर्जर हो जाती है. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत चिल्हारी का है. जहां लाखों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण तो करा दिया गया, पर सड़कों की हालत महज दो सालों में ही अपना दम तोड़ती दिख रही है.

ग्राम पंचायत चिल्हारी में सरपंच के द्वारा सरकार के लाखों की पूंजी लगाकर सीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया गया था. पर यह सड़कें महज दो साल के अंदर ही अपने अस्तित्व को खोने लगी है. आलम ये है कि श्मशान घाट की सड़कें बीच से फट गई और नालियों के ऊपर गाजर घास ने अपना डेरा जमा लिया है. सड़कों और खेतों में बनी पगडंडियों में किसी भी तरह का फर्क देखने को नहीं मिलता है. वहीं धनु सिंह के घर के सामने से बनी सड़क और पुलिया दोनों की हालत जर्जर हो चुकी है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके सरपंच को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

अनूपपुर। जिले में ग्राम पंचायतों के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कहीं बांस के बंबू की सेंटरिंग लगाकर पुलिया का निर्माण कर दिया जाता है, तो कहीं बनी हुई पुलिया साल भर भी नहीं टिकती और उनकी हालत जर्जर हो जाती है. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत चिल्हारी का है. जहां लाखों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण तो करा दिया गया, पर सड़कों की हालत महज दो सालों में ही अपना दम तोड़ती दिख रही है.

ग्राम पंचायत चिल्हारी में सरपंच के द्वारा सरकार के लाखों की पूंजी लगाकर सीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया गया था. पर यह सड़कें महज दो साल के अंदर ही अपने अस्तित्व को खोने लगी है. आलम ये है कि श्मशान घाट की सड़कें बीच से फट गई और नालियों के ऊपर गाजर घास ने अपना डेरा जमा लिया है. सड़कों और खेतों में बनी पगडंडियों में किसी भी तरह का फर्क देखने को नहीं मिलता है. वहीं धनु सिंह के घर के सामने से बनी सड़क और पुलिया दोनों की हालत जर्जर हो चुकी है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके सरपंच को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.