इंदौर : इंदौर से सटे महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने वाइल्ड लाइफ के मीट की तस्करी करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार बरामद की है. लग्जरी कार से ही तीनों 30 किलो मीट लेकर जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले को वन विभाग को सौंप दिया है. वन विभाग के एसडीओ कैलाश जोशी का कहना है कि मीट को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है.
जब्त मीट हिरण का होने की आशंका
वन विभाग के एसडीओ का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह किस जानवर का मांस है. वहीं आशंका है कि गाड़ी से बरामद किया गया मीट हिरण का है. वन विभाग के अनुसार ये तीनों आरोपी लग्जरी कार में दो बॉक्स में भरकर मीट भोपाल से मुंबई की ओर ले जा रहे थे. ये आरोपी हैं इम्तियाज पिता शकील खान (उम्र 39) अंधेरी वेस्ट मुंबई, सलमान पिता हारुन (उम्र 42) निवास ग्रेटर मुंबई, जौहर हुसैन पिता इब्राहिम हुसैन (69 वर्ष) निवास मिल्तत नगर मुंबई. वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
- दमोह में हाईटेक तरीके से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने पकड़ा 10 लाख का मादक पदार्थ
- फिल्म रईस की तर्ज पर नाबालिगों से ड्रग्स की तस्करी, पकड़ी गई 2.5 लाख की ब्राउन शुगर
मादक पदार्थ की तस्करी करते 3 युवक गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ से मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए आए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 50 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. बता दें कि इंदौर में मादक पदार्थ की भारी मात्रा में खपत होती है. तस्करी करने आए 3 युवकों की जांच की गई तो इनके पास मादक पदार्थ मिला. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.