ETV Bharat / state

Bhopal भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर नगर निगम अधिकारी से सारे प्रभार छीने, अनूपपुर जिले में तीन पंचायत सचिव सस्पेंड

भोपाल नगर निगम में रिश्वतखोरी के आरोपों को देखते हुए अधिकारी कमलेंद्र परिहार से प्रभार छीन लिए गए हैं. नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने आदेश जारी करते हुए उनके विभागों का बंटवारा अन्य अपर आयुक्त को दे दिया है. टीना यादव को एनयूएलएम, शाश्वत मीणा को फायर ब्रिगेड आपदा प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है. विनय तिवारी को झील संरक्षण प्रकोष्ठ का दायित्व दिया गया है. यह सभी विभाग कमलेंद्र परिहार के पास थे.

suspend
अनूपपुर जिले में तीन पंचायत सचिव सस्पेंड
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल/अनूपुपुर। शुक्रवार को लोकायुक्त ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई की थी. कमलेन्द्र परिहार पर रिश्वत मांगने का है. नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर रहते हुए मांगी थी लाखों की रिश्वत. इधर विभाग के सूत्रों के अनुसार नगर निगम आयुक्त भोपाल ने इस मामले में नगरी प्रशासन विभाग को भी जानकारी दी है. साथ ही उन्हें भोपाल मैं पद से हटाने की भी अनुशंसा की है.

10 फीसदी कमीशन मांगा : लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदक सौरभ गुप्ता ने 20 दिसंबर को शिकायत दी थी. इसके अनुसार उनकी संस्था बालाजी साइबर द्वारा नगरी प्रशासन से संबंधित एमपी कॉन के माध्यम से नगर निगम भोपाल क्षेत्र में संचालित कौशल प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है. शिकायत के अनुसार अपर आयुक्त नगर निगम कमलेंद्र सिंह परिहार ने भुगतानों के बदले 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की थी. 13 दिसंबर को उनकी संस्था को द्वितीय किस्त राशि 13 लाख 32 हजार रुपए जारी हुए. जिसके बदले कमलेंद्र सिंह ने 10 प्रतिशत के मान से रिश्वत की मांग की.

CM शिवराज के निलंबन के आदेश पर HC की रोक, मंच से किया था CMHO को सस्पेंड

अनूपपुर जिले में 3 पंचायत सचिव सस्पेंड : अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 9 ग्राम पंचायत सचिवों को शोकॉज नोटिस तो 23 ग्राम रोजगार सहायक व 6 उपयंत्री को 7 दिवस का अवैतनिक व सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है. लापरवाही बरतने पर 3 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया की उपस्थिति में शनिवार को पुष्पराजगढ़ जनपद में आयोजित ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ये कर्रवाई की गई. 9 ग्राम पंचायत के सचिव 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 7-7 दिवस के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं. जिला पंचायत सीईओ ओहरिया ने बताया है कि 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है.

भोपाल/अनूपुपुर। शुक्रवार को लोकायुक्त ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई की थी. कमलेन्द्र परिहार पर रिश्वत मांगने का है. नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर रहते हुए मांगी थी लाखों की रिश्वत. इधर विभाग के सूत्रों के अनुसार नगर निगम आयुक्त भोपाल ने इस मामले में नगरी प्रशासन विभाग को भी जानकारी दी है. साथ ही उन्हें भोपाल मैं पद से हटाने की भी अनुशंसा की है.

10 फीसदी कमीशन मांगा : लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदक सौरभ गुप्ता ने 20 दिसंबर को शिकायत दी थी. इसके अनुसार उनकी संस्था बालाजी साइबर द्वारा नगरी प्रशासन से संबंधित एमपी कॉन के माध्यम से नगर निगम भोपाल क्षेत्र में संचालित कौशल प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है. शिकायत के अनुसार अपर आयुक्त नगर निगम कमलेंद्र सिंह परिहार ने भुगतानों के बदले 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की थी. 13 दिसंबर को उनकी संस्था को द्वितीय किस्त राशि 13 लाख 32 हजार रुपए जारी हुए. जिसके बदले कमलेंद्र सिंह ने 10 प्रतिशत के मान से रिश्वत की मांग की.

CM शिवराज के निलंबन के आदेश पर HC की रोक, मंच से किया था CMHO को सस्पेंड

अनूपपुर जिले में 3 पंचायत सचिव सस्पेंड : अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 9 ग्राम पंचायत सचिवों को शोकॉज नोटिस तो 23 ग्राम रोजगार सहायक व 6 उपयंत्री को 7 दिवस का अवैतनिक व सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है. लापरवाही बरतने पर 3 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया की उपस्थिति में शनिवार को पुष्पराजगढ़ जनपद में आयोजित ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ये कर्रवाई की गई. 9 ग्राम पंचायत के सचिव 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 7-7 दिवस के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं. जिला पंचायत सीईओ ओहरिया ने बताया है कि 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.