भोपाल/अनूपुपुर। शुक्रवार को लोकायुक्त ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई की थी. कमलेन्द्र परिहार पर रिश्वत मांगने का है. नगर निगम में अपर आयुक्त के पद पर रहते हुए मांगी थी लाखों की रिश्वत. इधर विभाग के सूत्रों के अनुसार नगर निगम आयुक्त भोपाल ने इस मामले में नगरी प्रशासन विभाग को भी जानकारी दी है. साथ ही उन्हें भोपाल मैं पद से हटाने की भी अनुशंसा की है.
10 फीसदी कमीशन मांगा : लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदक सौरभ गुप्ता ने 20 दिसंबर को शिकायत दी थी. इसके अनुसार उनकी संस्था बालाजी साइबर द्वारा नगरी प्रशासन से संबंधित एमपी कॉन के माध्यम से नगर निगम भोपाल क्षेत्र में संचालित कौशल प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है. शिकायत के अनुसार अपर आयुक्त नगर निगम कमलेंद्र सिंह परिहार ने भुगतानों के बदले 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की थी. 13 दिसंबर को उनकी संस्था को द्वितीय किस्त राशि 13 लाख 32 हजार रुपए जारी हुए. जिसके बदले कमलेंद्र सिंह ने 10 प्रतिशत के मान से रिश्वत की मांग की.
CM शिवराज के निलंबन के आदेश पर HC की रोक, मंच से किया था CMHO को सस्पेंड
अनूपपुर जिले में 3 पंचायत सचिव सस्पेंड : अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 9 ग्राम पंचायत सचिवों को शोकॉज नोटिस तो 23 ग्राम रोजगार सहायक व 6 उपयंत्री को 7 दिवस का अवैतनिक व सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है. लापरवाही बरतने पर 3 ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया की उपस्थिति में शनिवार को पुष्पराजगढ़ जनपद में आयोजित ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर ये कर्रवाई की गई. 9 ग्राम पंचायत के सचिव 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 7-7 दिवस के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं. जिला पंचायत सीईओ ओहरिया ने बताया है कि 23 ग्राम रोजगार सहायक तथा 6 उपयंत्री को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जा रहा है.