अनूपपुर। गुजरात के बड़ोदरा निवासी 33 वर्षीय सत्यम पटेल छत्तीसगढ़ के मनेद्रगढ़ में एक निजी कंपनी में काम करता था. होली के त्योहार पर वह अनूपपुर निवासी अपने मित्र के यहां भालूमाडा आया हुआ था. बीती 9 मार्च की रात वह अपने मित्र की मोटरसाइकिल से उसकी परिजन 35 वर्षीय शकुन को लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान नगरपालिका पसान के सीएमओ शशांक आर्मो की कार के चालक ने लापरवाही से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
जिला अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम: हादसे में सत्यम पटेल के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई. उसे कोतमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सत्यम की मौत हो गई. वहीं, शकुन को कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा सत्यम के पिता भरत भाई पटेल को दी गई. जानकारी मिलते ही सत्यम के पिता भरत भाई पटेल, अपनी पत्नी, दामाद और अन्य परिजन को साथ लेकर अनूपपुर पहुंचे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें |
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कराया अंतिम संस्कार: स्थानीय पुलिस ने परिजन की मौजूदगी में सत्यम पटेल के शव का पंचनामा कराया. बयान दर्ज करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. इसी दौरान भरत भाई पटेल ने पुत्र के शव को 1200 किलोमीटर ले जाने की बजाए अनूपपुर में ही अंतिम संस्कार कराए जाने की इच्छा व्यक्त की. इसकी जानकारी अस्पताल चौकी के प्रधान आरक्षक मनसाराम सिंह मार्को द्वारा अनूपपुर नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं को दी गई. इसके बाद पार्थिव देह को शव वाहन से सामतपुर में सोननदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम लाया गया. जहां पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया गया. अनूपपुरवासियों की इस सद्भावना पर भरत भाई पटेल और उनके परिजन ने आभार व्यक्त किया.