अलीराजपुर। जिले में एक महिला की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई. मामला ग्राम पंचातय बड़ी खट्टाली का है. धनबाई पति दुरसिंह किराडे उम्र 55 साल निवासी मोगरा पटेल फलिया थाना कुक्षी अपने दामाद के यहां खट्टाली मिलने के लिए आई थी. जिसकी शनिवार सुबह अंधविश्वास के कारण सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय दवेड़ा, खट्टाली चौकी प्रभारी रणजीत सिंह मकवाना सहित पुलस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. खट्टाली चौकी प्रभारी मकवाना सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी की भी तलाश कर रही है.
मोबाइल फोन छीनने की वारदात : अलीराजपुर जिले के जोबट में मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ रही हैं. बाइक पर सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाइल पर बात करने वालों से लूट कर रहे हैं. इसी का शिकार पत्रकार सुनील जोशी भी हो गये. ये घटना 03 अप्रैल 2023 सोमवार रात्रि 10 बजे की है. जब सुनील जोशी प्रतिदिन की तरह भोजन कर नर्मदा ग्रामीण बैंक के सामने रोड पर मोबाइल से बात करते हुए टहल रहे थे तो पीछे से बाइक पर सवार तीन युवक आये और मोबाइल छीनकर भाग निकले. घटना के संबंध में जोशी द्वारा पुलिस थाने जोबट में आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन 5 दिन बाद भी इन युवकों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस का अजीब तर्क : इस मामले में एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने युवकों को पकड़ने की बात कही है. एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से सवाल किया गया कि जब घटना मोबाइल छीनने की है तो फिर गुमशुदगी का आवेदन क्यों लिया गया. इस पर एसडीओपी ने कहा कि आपको तो मोबाइल चाहिये. फिर मोबाइल गुम हुआ हो या छीनकर ले गये हों, क्या फर्क पडता है. नगर में इस प्रकार की घटना आये दिन घटित हो रही है जरूरी है कि पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे. लोगों में डर बन रहा है.