अलीराजपुर। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और वनमंत्री उमंग सिंघार के बीच विवाद पर घमासान जारी है. दिग्विजय सिंह के समर्थक अब खुलकर उमंग सिंघार पर निशाना साध रहे हैं. अलीराजपुर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने मंत्री जयवर्धन के सामने उमंग सिंघार को आड़े हाथों लिया. महेश पटेल ने कहा कि सिंघार दिग्विजय सिंह को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. जबकि उनके खुद के विभाग में घोटाले हो रहे हैं.
जिलाध्यक्ष यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मंत्री उमंग सिंघार ने ही भ्रष्टाचार किया हैं, लेकिन आरोप दिग्विजय सिंह पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो मांग करते है कि ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिये क्योंकि उमंग सिंघार बीजेपी के दलाल हैं.
जिला अध्यक्ष के बयान से बचते नजर आए जयवर्धन सिंह
हालांकिअलीराजपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बयान से जयवर्धन ने किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार उनके साथी हैं. वह जल्द ही उनसे बात करेंगे. बता दे कि कार्यक्रम में अलीराजपुर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने मंत्री उमंग सिंघार पर जमकर निशाना साधा.