अलीराजपुर। क्रिसमस के मौके पर जिले के सभी चर्च में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली. खुशनुमा माहौल में लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाईयां दी और रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.
- आमकुट के 100 साल पुराने चर्च में लोगों ने इकट्ठा होकर धूम-धाम से क्रिसमस मनाया.
- जोबट के सिय्योन चर्च में भी क्रिसमस की रही धूम.
- सुबह 9 बजे चर्च में लोग इकट्ठा हुए, प्रार्थना से की सेलिब्रेशन की शुरूआत.
- प्रार्थना कर मांगा देश में शांति और अमन.
- रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाए गए चर्च.
- खुशहाली और शांति का प्रतीक माना जाता है ये पर्व.
- हिंदू, मुस्लिम और ईसाई ने मिलकर मनाया क्रिसमस.
- केक काटा और हुई कई रंगारंग प्रस्तुतियां.
- कार्यक्रम की समाप्ति में एक-दूसरे का हाथ मिला दी क्रिसमस की बधाइयां.