ETV Bharat / state

अलीराजपुर :क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम, चर्च में उमड़ी भीड़

क्रिसमस के मौके पर अलीराजपुर के सभी चर्च में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए. लोगों ने एक-दूसरे को बधाईयां दी.

christmas celebration in alirajpur
अलीराजपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 2:11 AM IST

अलीराजपुर। क्रिसमस के मौके पर जिले के सभी चर्च में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली. खुशनुमा माहौल में लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाईयां दी और रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.

अलीराजपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन
  • आमकुट के 100 साल पुराने चर्च में लोगों ने इकट्ठा होकर धूम-धाम से क्रिसमस मनाया.
  • जोबट के सिय्योन चर्च में भी क्रिसमस की रही धूम.
  • सुबह 9 बजे चर्च में लोग इकट्ठा हुए, प्रार्थना से की सेलिब्रेशन की शुरूआत.
  • प्रार्थना कर मांगा देश में शांति और अमन.
  • रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाए गए चर्च.
  • खुशहाली और शांति का प्रतीक माना जाता है ये पर्व.
  • हिंदू, मुस्लिम और ईसाई ने मिलकर मनाया क्रिसमस.
  • केक काटा और हुई कई रंगारंग प्रस्तुतियां.
  • कार्यक्रम की समाप्ति में एक-दूसरे का हाथ मिला दी क्रिसमस की बधाइयां.

अलीराजपुर। क्रिसमस के मौके पर जिले के सभी चर्च में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली. खुशनुमा माहौल में लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाईयां दी और रंगारंग कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया.

अलीराजपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन
  • आमकुट के 100 साल पुराने चर्च में लोगों ने इकट्ठा होकर धूम-धाम से क्रिसमस मनाया.
  • जोबट के सिय्योन चर्च में भी क्रिसमस की रही धूम.
  • सुबह 9 बजे चर्च में लोग इकट्ठा हुए, प्रार्थना से की सेलिब्रेशन की शुरूआत.
  • प्रार्थना कर मांगा देश में शांति और अमन.
  • रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाए गए चर्च.
  • खुशहाली और शांति का प्रतीक माना जाता है ये पर्व.
  • हिंदू, मुस्लिम और ईसाई ने मिलकर मनाया क्रिसमस.
  • केक काटा और हुई कई रंगारंग प्रस्तुतियां.
  • कार्यक्रम की समाप्ति में एक-दूसरे का हाथ मिला दी क्रिसमस की बधाइयां.
Intro:एंकर- क्रिसमस पर्व खुशहाली ओर शांति का प्रतीक है जिसे ईसाई समुदाय बड़ी धूमधाम से मनाता है। अलीराजपुर जिले में क्रिसमस पर्व की धूम रही। आमकुट के 100 साल पुराने चर्च में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगो ने क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया। वही जोबट के सियोन चर्च में भी क्रिसमस की धूम रही। जोबट के सियोन चर्च में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहाँ हिन्दू,मुस्लिम और ईसाई समुदाय के भाइयों ने एक साथ मिलकर क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया ओर केक काटा। चर्च को रंग बिरंगी रोशनियों ओर फूलमालाओं से सजाया गया था जो बहुत ही खूबसूरत नज़ारा था। आज सुबह 9 बजे से ईसाई समुदाय के चर्च में एकत्रित हुए और प्राथाना की शुरुआत हुई। जिसके बाद समाजजनो ने देश,राज्य और अपने शहर में अमन शान्तिं के लिए प्राथना की। कार्यक्रम समाप्ति के बाद समाजजनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया ओर क्रिसमस की बधाईयां दी।


Body:वीओ1- जोबट के सियोन चर्च में क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगो में एक खुशी की लहर थी और एक दूसरे को बधाई देने का जारी था। सुबह से ही प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई थी। चर्च में सुबह 9 बजे से प्राथना की शुरुआत हुई जो लगभग 2 घंटे तक चलती रही। जोबट के सियोन चर्च में जहां ईसाई समुदाय के लोगो की भीड़ जमा थी वही हर धर्मं के लोग ईसाई समाजजनों को बधाई देने पहुँचे।

one2one


Conclusion:आखिर में चर्च के परिसर में सभी लोग एकत्रित हुए और हर धर्म जाति के लोगो ने क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया और केक काटा।
Last Updated : Dec 26, 2019, 2:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.