अलीराजपुर। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामला जिले के उदयगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस आरोपी की कई दिनों से तलाश कर रही थी. जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उदयगढ़ लेखपाल रितुराज सोलंकी ने एक करोड़ 22 लाख की सरकारी राशि का गबन किया है.
साथ ही लगभग 3 करोड़ 81 लाख रुपए को नियम पूर्वक आहरण न कर वित्तिय अनियमितता पूर्वक किया गया. मामला जानकारी में आने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी.
आरोपी पर थाना उदयगढ़ में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी रितुराज सोलंकी की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी, जो की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
साइबर सेल अलीराजपुर व उदयगढ़ पुलिस टीम के प्रयासों से आरोपी रितुराज को गुजरात के बड़ौदा से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.