आगर। आगर के सुसनेर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आज महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 44 के लगभग महिलाओं का पंजीयन कर ऑपरेशन किया गया. इस दौरान सुबह से शाम तक महिलाओं की भीड़ अस्पताल में लगी रही. जहां इंदौर के सर्जन ने महिलाओं का ऑपरेशन किया.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत हर शनिवार को सुसनेर के शासकीय अस्पताल में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है. वहीं फरवरी माह के शनिवार को भी इस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारी एएनएम कार्यकर्ताओं ने महिलाओं का पंजीयन किया. सुसनेर सहित आसपास की 44 महिलाओं ने शिविर में शामिल होकर अपना ऑपरेशन करवाया.