ETV Bharat / state

न खुद का होश, न वर्दी की इज्जत, देखिए टल्ली पुलिस वाले की शर्मनाक करतूत

आगर में एक एसएएफ का जवान नशे में धुत होकर पागलों की तरह सड़कों पर टहलता दिखाई दिया. यह जवान लोकसभा चुनाव के तहत शहर में आया है.

नशे में धुत जवान
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:44 PM IST

आगर। केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे करते नजर आते हैं. लेकिन आए दिन सुरक्षाकर्मी इन दावों की पोल खुलेआम सड़कों खोलते नजर आते हैं. ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को आगर में देखने को मिला. जब एक एसएएफ का जवान नशे में धुत होकर पागलों की तरह सड़कों पर टहलता दिखाई दिया.

नशे में धुत जवान का वीडियो

जवान ने इस कदर नशे में धुत था कि उसको अपने कपड़े खुल जाने तक का होश नहीं था. यह जवान तकरीबन एक घंटे तक राजमार्ग पर इधर-उधर धमाचौकड़ी करता रहा. इसके बाद छावनी नाके पर कोतवाली पुलिस उसे अपने साथ ले गई और शा उतरने के बाद जवान को उसके अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया.


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से एसएएफ फोर्स के जवान बड़ी संख्या में आए हुए हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि जब खुद जवान ही नशे में धुत होकर घूमेंगे तो आम जनता को कैसे कंट्रोल करेंगे.

आगर। केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे करते नजर आते हैं. लेकिन आए दिन सुरक्षाकर्मी इन दावों की पोल खुलेआम सड़कों खोलते नजर आते हैं. ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को आगर में देखने को मिला. जब एक एसएएफ का जवान नशे में धुत होकर पागलों की तरह सड़कों पर टहलता दिखाई दिया.

नशे में धुत जवान का वीडियो

जवान ने इस कदर नशे में धुत था कि उसको अपने कपड़े खुल जाने तक का होश नहीं था. यह जवान तकरीबन एक घंटे तक राजमार्ग पर इधर-उधर धमाचौकड़ी करता रहा. इसके बाद छावनी नाके पर कोतवाली पुलिस उसे अपने साथ ले गई और शा उतरने के बाद जवान को उसके अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया.


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से एसएएफ फोर्स के जवान बड़ी संख्या में आए हुए हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि जब खुद जवान ही नशे में धुत होकर घूमेंगे तो आम जनता को कैसे कंट्रोल करेंगे.

Intro:मंगलवार शाम को चुनाव ड्यूटी के लिए बाहर से आया एएसएफ पुलिस का वर्दीधारी एक जवान नशे में जमकर धमाचौकड़ी करता हुआ दिखाई दिया। करीब एक घंटे तक राजमार्ग पर इधर-उधर घूमने के बाद छावनी नाके पर कोतवाली पुलिस उसे अपने साथ ले गई यहाँ उसका नशा उतरने के बाद उसके अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। सिपाही ने नशा किस वस्तु का कर रखा था इसके बारे में जानकारी नही मिल पाई हालांकि जवान एक जगह अपनी जेब से छोटी बोतल निकालकर कुछ पिता हुवा जरूर दिखाई दिया। वही इस जवान की वर्दी बार-बार खुलती गई लेकिन उसे इतना भी होश नही था कि वह अपनी वर्दी ठीक कर सके।


Body:बता दे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान करवाने के उद्देश्य से एएसएफ पुलिस फोर्स के जवान बड़ी संख्या में आये हुवे है। इनमे से एक जवान नशे में टल्ली होकर छावनी नाके से पैदल लड़खड़ाते हुवे राजमार्ग पर साई मंदिर के समीप आया यहां पर वह एक बाइक वाले के पास गया और उससे इशारों में कही छोड़ने को कहा उसी दौरान यह जवान अपनी जेब से एक बोतल निकालता है और उसमें भरा पेय पदार्थ पी जाता है बाइक वाला इस जवान को बैठाए बिना ही चला गया उसके बाद यह जवान एसडीओपी कार्यालय के सामने से होता हुआ सीधा बडौद रोड के समीप तक गया उसके बाद वाहनो से बचते-बचाते हुवे राजमार्ग पार कर फिर छावनी नाके की और जाने के लिए मुड़ गया। यहाँ वो एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर कोतवाली थाने के सामने उतर गया। यहाँ से फिर पैदल छावनी नाके पर जाने लगा कई बार यह जवान राजमार्ग पर लड़खड़ाता रहा वाहन चालक इससे बचते हुवे दिखाई दिए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से कुछ आरक्षक नाके पर पहुंचे और नशे में धुत इस जवान को अपने साथ ले गए।


Conclusion:बता दे कि कोतवाली थाने से इस जवान के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई करीब दो घंटे बाद बाद अधिकारी इस जवान को अपने साथ के गए। यह जवान पूरे समय लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.