ETV Bharat / bharat

सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, 'देंगे झाड़ू, जूठे बर्तन करने होंगे साफ' - SUKHBIR BADAL PUNISHMENT

Sukhbir Badal punishment, पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने सजा की घोषणा की है. जानिए उन्हें क्या-क्या करना होगा.

Former Punjab Chief Minister Sukhbir Singh Badal
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2024, 7:59 PM IST

अमृतसर : सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को साल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेने के लिए गुरुद्वारे में रसोई और वॉशरूम की सफाई की सजा सुनाई है.

सुखबीर सिंह बादल को क्या सजा मिली?

  • 3 दिसंबर को वे दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए वॉशरूम की सफाई करेंगे.
  • स्वर्ण मंदिर में 1 घंटे लंगर और बर्तन साफ ​​करने की सेवा दी जाएगी.
  • जूतों की सफाई सेवा में लगे रहेंगे.
  • कीर्तन सरवण की सेवा की जाएगी.
  • सुबह 9 से 10 बजे तक दरबार साहिब के बाहर बैठने की सजा दी जाएगी.
  • इसके अलावा वे गले में तख्ती लटकाकर सेवा करेंगे.
  • व्हीलचेयर पर बैठकर मुख्य द्वार पर एक घंटे की सेवा.
  • इसके अलावा डेरा प्रमुख की माफी के लिए विज्ञापन राशि ब्याज सहित खाता शाखा में जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
  • प्रबंधक दरबार साहिब उनकी हाजिरी चेक करेंगे. यह सजा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने घोषित की.

सुखबीर बादल ने कौन से 'गुनाह' कबूले?

  • राम रहीम के खिलाफ केस वापस लेना
  • सुखबीर बादल ने डेरामुखी से माफी मांगी
  • बरगाड़ी कांड में सिख युवक की हत्या
  • 2012 में पंजाब पुलिस के डीजीपी के तौर पर सुमेध सैनी की नियुक्ति

शिरोमणि कमेटी पेशवाई का रिमोट इस्तेमाल

श्री अकाल तख्त पर पंज सिंह साहिबों के समागम में सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं के मामले पर चर्चा की गई और आगे की कार्रवाई की गई. इस संबंध में सुखबीर सिंह बादल सहित 2007 से 2017 तक अकाली सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे 17 अकाली नेताओं, शिरोमणि अकाली दल की तत्काल कोर कमेटी और अंतरिम कमेटी के सदस्यों आदि को अकाल तख्त पर तलब किया गया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब से बड़ी खबर, सुखबीर बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

अमृतसर : सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को साल 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का पक्ष लेने के लिए गुरुद्वारे में रसोई और वॉशरूम की सफाई की सजा सुनाई है.

सुखबीर सिंह बादल को क्या सजा मिली?

  • 3 दिसंबर को वे दरबार साहिब में श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए वॉशरूम की सफाई करेंगे.
  • स्वर्ण मंदिर में 1 घंटे लंगर और बर्तन साफ ​​करने की सेवा दी जाएगी.
  • जूतों की सफाई सेवा में लगे रहेंगे.
  • कीर्तन सरवण की सेवा की जाएगी.
  • सुबह 9 से 10 बजे तक दरबार साहिब के बाहर बैठने की सजा दी जाएगी.
  • इसके अलावा वे गले में तख्ती लटकाकर सेवा करेंगे.
  • व्हीलचेयर पर बैठकर मुख्य द्वार पर एक घंटे की सेवा.
  • इसके अलावा डेरा प्रमुख की माफी के लिए विज्ञापन राशि ब्याज सहित खाता शाखा में जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
  • प्रबंधक दरबार साहिब उनकी हाजिरी चेक करेंगे. यह सजा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने घोषित की.

सुखबीर बादल ने कौन से 'गुनाह' कबूले?

  • राम रहीम के खिलाफ केस वापस लेना
  • सुखबीर बादल ने डेरामुखी से माफी मांगी
  • बरगाड़ी कांड में सिख युवक की हत्या
  • 2012 में पंजाब पुलिस के डीजीपी के तौर पर सुमेध सैनी की नियुक्ति

शिरोमणि कमेटी पेशवाई का रिमोट इस्तेमाल

श्री अकाल तख्त पर पंज सिंह साहिबों के समागम में सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं के मामले पर चर्चा की गई और आगे की कार्रवाई की गई. इस संबंध में सुखबीर सिंह बादल सहित 2007 से 2017 तक अकाली सरकार के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे 17 अकाली नेताओं, शिरोमणि अकाली दल की तत्काल कोर कमेटी और अंतरिम कमेटी के सदस्यों आदि को अकाल तख्त पर तलब किया गया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब से बड़ी खबर, सुखबीर बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.