ETV Bharat / state

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य पंहुचे आगर, अधिकारियों के साथ की बैठक - अधिकारियों को निर्देश

राज्य खाद्य आयोग सदस्य ने खाद्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

Officials present in the meeting
बैठक में मौजूद अधिकारी
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:01 AM IST

आगर मालवा। राज्य खाद्य आयोग सदस्य किशोर खंडेलवाल ने बुधवार को जिले में अपने भ्रमण के दौरान खाद्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत सम्पर्क में रहकर निरन्तर संवाद बनाए रखें. अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य मधुर संबंध हमेशा बने रहें. जनप्रतिनिधिगण आमजन से जुड़ी कोई समस्या लेकर आएं तो अधिकारी उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें.

पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का मिले लाभ

आयोग सदस्य खंडेलवाल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं की बैठक में विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का समय पर लाभ मिले. कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहे. हितग्राही की योजना से जुड़ी कोई समस्या या शिकायत हो तो उसको प्राथमिकता देकर निराकरण करें. उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों से सभी पात्रता पर्चीधारी परिवार को प्रत्येक माह का राशन समय पर मिलता रहे. इसके साथ ही उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दीतू सिंह रणदा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी निशी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं उचित मूल्य दुकान संचालक उपस्थित रहे.

आगर मालवा। राज्य खाद्य आयोग सदस्य किशोर खंडेलवाल ने बुधवार को जिले में अपने भ्रमण के दौरान खाद्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत सम्पर्क में रहकर निरन्तर संवाद बनाए रखें. अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य मधुर संबंध हमेशा बने रहें. जनप्रतिनिधिगण आमजन से जुड़ी कोई समस्या लेकर आएं तो अधिकारी उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें.

पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का मिले लाभ

आयोग सदस्य खंडेलवाल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाओं की बैठक में विभागीय अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का समय पर लाभ मिले. कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहे. हितग्राही की योजना से जुड़ी कोई समस्या या शिकायत हो तो उसको प्राथमिकता देकर निराकरण करें. उन्होंने आपूर्ति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों से सभी पात्रता पर्चीधारी परिवार को प्रत्येक माह का राशन समय पर मिलता रहे. इसके साथ ही उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दीतू सिंह रणदा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी निशी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं उचित मूल्य दुकान संचालक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.