आगर। नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र पिंटू जायसवाल को दो महिलाओं के साथ पकड़ा गया है. हाई-वे स्थित मैरिज गार्डन के बंद कमरे से पुलिस ने पिंटू जायसवाल को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों को भी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है.
कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
पुलिस ने जैसे ही इन सभी को गिरफ्तार किया मैरिज गार्डन में हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. पकड़े गई सभी लोगों ने अपने रसूख का इस्तेमाल करने की कोशिश की, कई जगह फोन लगाया लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
मैरिज गार्डन में चल रहा था गंदा खेल
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाइवे स्थित एक मैरिज गार्डन में गलत और अनैतिक काम किया जा रहा है. जब भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो वहां बाहर से बुलाई गई दो युवतियों के साथ नपा अध्यक्ष पुत्र सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी लोग शराब के नशे में थे. इन सभी को कोतवाली थाने से रात करीब 1 बजे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां भी इन आरोपियों ने काफी हंगामा किया.