आगर मालवा। हाइवे पर बंजारा डेरा के समीप हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि गुरुवार को बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटे को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालात के चलते उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया है.
दरअसल डूंगरखेड़ा गांव निवासी नागूलाल अपने बेटे दिनेश के साथ बाइक पर सवार होकर आगर गए थे. जहां से वापसी के दौरान हाइवे पर तनोडिया और आगर के बीच बंजारा डेरा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में नागूलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि घायल दिनेश की स्थिति भी काफी नाजुक बनी हुई है.