आगर मालवा। बुधवार को हाटपुरा क्षेत्र के दर्जनों लोग कम वोल्टेज और बिल की समस्या को लेकर सहायक यंत्री के कार्यालय पहुंचे, वहां उनकी समस्या सुनने के लिये कोई जवाबदार नहीं मिला. इस स्थिति में परेशान लोगों ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी.
बाद में कर्मचारियों की सूचना पर अधीक्षण यंत्री कार्यालय से एक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिनको परेशानी बताते हुए एक आवेदन सौंपा गया. इस समय शहरवासियों को बिजली के भारी-भरकम बिल थमाए जा रहे हैं.
हाटपुरा क्षेत्र में लोग तो ज्यादा बिजली बिल के साथ कम वोल्टेज की परेशानी से भी लोग जूझ रहे हैं. कई बार लोगों ने वोल्टेज की शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ.
जब वोल्टेज की कमी के चलते लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने लगे, तो लोग परेशान होकर सीधे बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच गए. यहां पर बिल जमा करने वाले एक कर्मचारी के अलावा बाकी सभी अधिकारी व कर्मचारी नदारद पाए गए.
हाटपुरा क्षेत्र के निवासी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश जैन ने बताया कि काफी दिनों से वोल्टेज की समस्या आ रही थी, इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या हल नहीं हुई. कम वोल्टेज के चलते, कूलर, पंखे, टीवी, फ्रीज आदि उपकरण खराब हो गए.
इसी बीच भारी-भरकम बिजली बिल भी थमाए गए, सभी तरफ से मार पड़ी. हम यहां आए तो हमारी सुनने वाला भी कोई नहीं मिला.