आगर मालवा। जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने का अब आधुनिक नवीन भवन बनेगा. इसका निर्माण कार्य शुरू भी किया जा चुका है. पहले कोतवाली थाने के सामने ले-आउट तैयार किया जाएगा. इसके बाद आगामी दिनों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. कोतवाली भवन 83 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा.
कोतवाली थाने का नवीन भवन मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर, कोतवाली थाना प्रभारी हितेश पाटिल व भोपाल पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन से एयर अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए थाने के लिए करीब एक घंटे तक जगह के चयन के विषय में बात की. उसके बाद वर्तमान कोतवाली भवन के सामने वाली जगह पर नवीन कोतवाली भवन बनाने का निर्णय हुआ.
बता दें कि नया भवन बनाने की कवायद काफी दिनों से चल रही थी. वर्तमान में कोतवाली भवन काफी वर्षो पुराना हो चुका है. कैदियों के सेल के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बैठने के लिए भी यहां स्थान की कमी आती है. नया भवन बनने के बाद सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी.