आगर मालवा। जिला अस्पताल में शुक्रवार को नवजात एवं बाल चिकित्सा ईकाई का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन एसके पालीवाल सहित स्टाफ ने केक काटकर ईकाई का शुभारंभ किया. शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सेठिया ने बताया कि यहां 20 बेड वाले नवजात गहन चिकित्सा इकाई और 8 बेड वाले गहन चिकित्सा इकाई की शुरुआत की गई है.
गहन चिकित्सा इकाई के पहले सेक्शन में 28 दिन से कम उम्र के उन गंभीर बीमार बच्चों को रखा जाएगा जिनका जन्म जिला अस्पताल में हुआ है. दूसरे सेक्शन में जिला अस्पताल के बाहर जन्म लेने वाले 28 दिन से कम उम्र के गंभीर बच्चों को रखा जाएगा. वही बाल गहन चिकित्सा इकाई में 28 दिन से ज्यादा गंभीर बीमार बच्चों को रखकर उपचार किया जाएगा. अस्पताल में सभी जरूरी मशीनें भी उपलब्ध कराई जा चुकी है. बता दे पहले गंभीर बच्चों को यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जाता था.