आगर मालवा। आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सीनियर बालिका प्री मैट्रिक छात्रावास की छात्राओं और अधीक्षिका के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल छात्रावास पहुंचे, जहां उन्होंने घायल छात्रा और पूरे मामले की जानकारी ली.
सीनियर प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास क्रमांक 2 में क्रमांक 3 की बालिकाओं को भी शिफ्ट करने से नाराज क्रमांक 2 की बालिकाएं शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी. इस बात से क्रमांक 2 की छात्रावास अधीक्षका काफी नाराज हो गईं. नाराज अधीक्षिका ने बालिकाओं पर हमला कर दिया था. इस हमले में कांच के गिलास से अधीक्षिका ने एक बालिका को घायल कर दिया था.
छात्राओं का आरोप है कि कलेक्टर और एसपी अधीक्षिका से मिले हुए हैं. जिसके चलते कलेक्टर और एसपी ने बीते दिनों छात्रावास पहुंचकर उन्हें धमकाया है. मामले की जानकारी लगते ही बीजेपी विधायक भी छात्रावास पहुंच गए.