आगर-मालवा। बीते 3 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक युवक ने जैन संत पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सकल दिगंबर जैन समाज सुसनेर ने विरोध जताते हुए थाना प्रभारी विवेक कानोडिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जैन समाज के आशीष त्यागी ने बताया कि युवक अजय ने फेसबुक पर जैन समाज के साधु-संतों पर अभ्रद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सामाज में काफी आक्रोश है.
थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने बताया कि मामले में आगर जिले के नलखेडा पुलिस थाने में भी गत दिवस युवक पर कार्रवाई को लेकर शिकायत मिली थी, जिस पर युवक को नलखेडा पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.