आगर। लॉकडाउन में भी कुछ लोग हैं जो समय का सही उपयोग कर रहे हैं. इसी के चलते वे अपने शरीर को स्वस्थ बनाने में भी जुटे हुए हैं. गुरुवार को आगर जिले के सुसनेर के महावीर मार्ग पर रहने वाले विद्यार्थी परिवार के सदस्यों ने एक दिन में 60 सूर्य नमस्कार लगाए. योगाभ्यास के दौरान परिवार के बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया.
दरअसल, आगर जिला स्थित सुसनेर के महावीर मार्ग पर रहने वाले विद्यार्थी परिवार के द्वारा प्रतिदिन सुबह के समय योग क्लास लगाया जाता है. जिसमें परिवार के 25 से भी अधिक सदस्य भाग लेते हैं. इतना ही नहीं रात के वक्त सामूहिक भक्तामर पाठ का भी आयोजन किया जाता है. गुरुवार को एक साथ सूर्य नमस्कार करके विद्यार्थी परिवार ने सुसनेर में सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिसके बाद से पूरे शहर में इस परिवार की सराहना की जा रही है.
सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराने वाले विद्यार्थी संजीव जैन ने बताया कि वह सभी लोग प्रतिदिन सूर्य नमस्कार किया करते हैं. गुरुवार को एक व्यक्ति ने चार से पांच बार सूर्य नमस्कार किया. इस तरह से पूरे परिवार ने मिलकर 60 सूर्य नमस्कार किए हैं.