आगर मालवा। कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा के रखा हुआ है, वहीं केंद्र सरकार ने देश में कोरोना को तीन जोन में बांट दिया है. ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन, और रेड जोन. जहां ग्रीन जोन में केसेस नहीं है, वहीं ऑरेंज जोन में भी कोरोना के केसेस कम हैं या ठीक हो रहे हैं, वहीं रेड जोन में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है.
जिले में 40 दिन बाद जब शराब की दुकाने खुली तो लॉकडाउन और नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. ऑरेंज जोन में प्रशासल ने शराब की दुकान खोलने के आदेश दिए थे जहां शराब की दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाना था. लेकिन जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी के पास स्थित शराब दुकान पर नियमों को दरकिनार करते हुए निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलकर शराब बेची जा रही है.
कुछ इसी प्रकार की स्थिति बुधवार को दिखाई दी जब शाम 7 बजे शहर की अन्य शराब दुकानें पूरी तरह से बन्द हो गई, लेकिन सब्जी मंडी के पास वाली शराब की दुकान 7 बजे के बाद भी खुली रही और लोग यहां शराब खरीदने आते रहे. वहीं इस दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. लोग झुंड लगाकर खड़े रहे, व्यवस्था सुधारने के लिए न तो शराब ठेकेदार ने पहल की और न ही लोगों ने.