आगर मालवा। सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. विधायक के साथ ही उनके बेटे दिव्यांश की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. इस समय विधायक और उनके पुत्र भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
-
कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की पॉजिटिव आई है, मैं डॉक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से L N आयुर्वेद कालेज & जे के हॉस्पिटल भोपाल में एडमिट हूं।
— Rana Vikram Singh (@RanaVikramSing6) April 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये.!!
">कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की पॉजिटिव आई है, मैं डॉक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से L N आयुर्वेद कालेज & जे के हॉस्पिटल भोपाल में एडमिट हूं।
— Rana Vikram Singh (@RanaVikramSing6) April 10, 2021
जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये.!!कल मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट मेरी और मेरे बेटे दिव्यांश की पॉजिटिव आई है, मैं डॉक्टर की सलाह एवं मार्गदर्शन से L N आयुर्वेद कालेज & जे के हॉस्पिटल भोपाल में एडमिट हूं।
— Rana Vikram Singh (@RanaVikramSing6) April 10, 2021
जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं सभी से अपील है कि अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाये.!!
- कार्यकर्ताओं से जांच करवाने की अपील
विधायक विक्रम सिंह राणा ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए, अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से अपील की है कि उनके संपर्क में आए हैं, तो तुरंत अस्पताल जाकर अपनी कोरोना जांच करवाएं. इसके साथ ही खुद को क्वारंटाइन करें.
जानलेवा सिस्टम! 10000 के इंजेक्शन से भी नहीं बची कोरोना मरीज की जान, तैयार होते रह गए 'भगवान'
- विधायक की अपील, संपर्क में आए लोग कराएं कोरोना जांच
बता दें कि विधायक राणा विक्रम सिंह को शरीर में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर कोरोना का नमूना दिया था. आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है. कि जो लोग उनके संपर्क में आएं हैं, वो तत्काल अस्पताल जाकर खुदा कोरोना जांच कराएं. किसी को कोरोना का लक्षण दिखे, तो वो खुद को क्वारंटाइन करें, साथ ही रिपोर्ट के आधार पर अपना इलाज कराएं.