ETV Bharat / state

एसपी ने जिले में किया मॉकड्रिल, आकस्मिक घटना से निपटने की कर रहे थे तैयारी

आगर-मालवा में आक्समिक घटना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. वहीं एसपी के आदेश के बाद जिले भर के थाना प्रभारी, एसडीओपी, एएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे.

प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 7:41 PM IST

आगर मालवा। एसपी सविता सोहाने द्वारा शनिवार सुबह वायरलेस सेट पर दिए गए निर्देश के बाद पूरे जिले के पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. आदेश के बाद पुलिस बल लोलकी गांव में पहुंच गया.


दरअसल, किसी आक्समिक घटना से निपटने के लिए पुलिस बल कितने समय में स्पॉट पर पहुंच सकता है, इसके लिए एसपी ने अचानक जिले के तमाम अधिकारियों को फोर्स के साथ सुसनेर थाना के लोलकी गांव पहुंचने के निर्देश दिए. एसपी ने उन्हें किसा बड़ी घटना घटने की बात कही. आदेश के तुरंत बाद जिले भर के थाना प्रभारी, एसडीओपी, एएसपी अपने अपने बल के साथ चंद मिनटों में लोलकी पहुंचे.

प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल


एसपी ने किसी घटना में समय पर पहुंचने के लिए पुलिस बल का मोक ड्रिल किया था. अचानक हुई इस ड्रिल से जिले भर के पुलिस अधिकारी भौचक रह गए. इस दौरान एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने लोलकी के ग्रामीणों से चर्चा भी कर उन्हें जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में कोई अप्रिय घटना हो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. बता दें इस मोक ड्रिल में आगर, बडौद, सुसनेर, नलखेडा, सोयत के सभी पुलिसकर्मी पहुंचे. सभी को कम समय पर घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी दी गई और घटना से निपटने के बारे में बताया गया.

आगर मालवा। एसपी सविता सोहाने द्वारा शनिवार सुबह वायरलेस सेट पर दिए गए निर्देश के बाद पूरे जिले के पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. आदेश के बाद पुलिस बल लोलकी गांव में पहुंच गया.


दरअसल, किसी आक्समिक घटना से निपटने के लिए पुलिस बल कितने समय में स्पॉट पर पहुंच सकता है, इसके लिए एसपी ने अचानक जिले के तमाम अधिकारियों को फोर्स के साथ सुसनेर थाना के लोलकी गांव पहुंचने के निर्देश दिए. एसपी ने उन्हें किसा बड़ी घटना घटने की बात कही. आदेश के तुरंत बाद जिले भर के थाना प्रभारी, एसडीओपी, एएसपी अपने अपने बल के साथ चंद मिनटों में लोलकी पहुंचे.

प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल


एसपी ने किसी घटना में समय पर पहुंचने के लिए पुलिस बल का मोक ड्रिल किया था. अचानक हुई इस ड्रिल से जिले भर के पुलिस अधिकारी भौचक रह गए. इस दौरान एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने लोलकी के ग्रामीणों से चर्चा भी कर उन्हें जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में कोई अप्रिय घटना हो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. बता दें इस मोक ड्रिल में आगर, बडौद, सुसनेर, नलखेडा, सोयत के सभी पुलिसकर्मी पहुंचे. सभी को कम समय पर घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी दी गई और घटना से निपटने के बारे में बताया गया.

Intro:आगर। आगर मालवा जिले में पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने के दुवारा शनिवार की सुबह वायरलेस सेट पर दिये गए निर्देश पर पूरे जिले के पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई, आदेश के बाद पूरे जिले का पुलिस बल लोलकी गांव में पहुँच गया। अास्कमिक घटना से निपटने के लिए पुलिसबल कितने कम समय में स्पाट पर पहुंच सकता है इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने बिना किसी भी पुलिस अधिकारी को सुचना दिए बगैर ऐसा कि, एसपी का संदेश मिलते ही चंद मिनटो में ही पूरे जिलें का पुलिसबल सुसनेर के समीप ग्राम लोलकी में पहुंचा।Body:दरअसल शनिवार की सुबह एसपी ने अचानक जिले के तमाम अधिकारियों को फोर्स के साथ सुसनेर थाने के लोलकी गाँव मे पहुँचने के निर्देश दिये व बहुत बड़ी घटना होने की बात कही, आदेश के तत्काल बाद जिले भर के थाना प्रभारी, एसडीओपी, एएसपी अपने अपने बल के साथ ग्राम लोलकी पहुँचे जहाँ उन्हें पता चला कि पुलिस अधीक्षक दुवारा फोर्स की तैयारी व बल कितने समय मे ग्रामीण क्षेत्र में पहुँच सकता है इसको लेकर मोक ड्रिल की गई है। अचानक हुई इस ड्रिल से जिलेभर के पुलिस अधिकारी भौचक रह गए। इस दौरान एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने लोलकी के ग्रामीणों से भी चर्चा की और उन्है जागरूक भी किया। उन्होने ग्रामीणों से कहां कि गांव में कोई अप्रिय घटना हो तो इसकी जानकारी अाप तत्काल पुलिस को दें, पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर है।Conclusion:इस मॉकड्रिल का उदेश्य जिलें में कही पर भी कोई आस्कमिक घटना हो जाती है तो उससे निपटने लिए व समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने के लिए था। एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने का शनिवार की सुबह वायरलेस पर निर्देश मिला की सभी पुलिसकर्मी लोलकी ग्राम पहुंचे। जिसके तहत आगर, बडौद, सुसनेर, नलखेडा, सोयत के सभी पुलिसकर्मी पहंुचे। सभी को कम समय पर घटनास्थल पर पहुुंचने की जानकारी दी गई और घटना से निपटने के बारे में बताया गया।

विज्युअल व फ़ोटो- एसपी के निर्देश के बाद ग्राम लाेलकी में पहुंचा जिलें का पुलिसबल।
बल के साथ मौजूद एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल व अन्य अधिकारी।
लोलकी के ग्रामीणों से चर्चा करते हुएं एडिशनएल एसपी प्रदीप पटेल।

बाईट- प्रदीप पटेल, एडिशनल एसपी आगर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.