आगर मालवा। सुसनेर नगर पालिका के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुण भी सीख रही हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति से स्वयं निपट सके. छात्रओं को सिखाने के लिए यूथ कल्ब का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष कोमल गोस्वामी, उपाध्यक्ष भूमिका कुंभकार और स्कूल के खेल और व्यायाम शिक्षक शाहीद खान द्वारा 20 छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे जानकारी दी जा रही है.
20 छात्राओं को पिछले एक महीने से आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें मार्शल आर्ट, शेल्फ डिफेंस, बीम लगाना, गोला फेकना और व्यायाम जैसी गतिविधियां कराई जा रही है. इस माध्यम से छात्राओं को बिना किसी हथियार के मदद से लड़ना सिखाया जा रहा है.
छात्राओं ने बताए अपने अनुभव
यूथ क्लब की अध्यक्ष कोमल गोस्वामी और उपाध्यक्ष भूमिका कुंभकार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो पुलिस और सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहती हैं. इसके तहत वे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही है. किसी भी परस्थिति से निपटने के लिए तैयार हो रहे हैं. साथ ही आसपास की महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली घटनाओं पर मदद करेंगे.
खेल एवं व्यायाम शिक्षक शाहीद खान ने बताया कि एक महीने से 20 छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसके तहत यूथ क्लब का गठन भी किया गया है. लड़कियों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि वो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे.