ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला - FIR against 40 people

आगर-मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने समर्थकों के साथ बड़ौद थाने में हंगामा किया था. इसके बाद विधायक वानखेड़े समेत 40 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

FIR lodged against Congress MLA Vipin Wankhede
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े पर एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:25 PM IST

आगर मालवा। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ पुलिस टीआई ने एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार बड़ौद टीआई जतन सिंह मंडलोई ने विधायक वानखेड़े सहित 8 नामजद व करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मंगलवार को विधायक ने बड़ौद थाने पर समर्थकों के साथ जाकर हंगामा किया था, जिसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े पर एफआईआर दर्ज

दरअसल बीते दिनों बिजली बिल वसूली के दौरान बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग के अधिकारी किसानों की जलमोटर जब्त कर ले जा रहे थे. उसी दौरान ब्लॉक कांग्रेस बड़ौद प्रेमसिंह तंवर और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया. तब बिजली विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर प्रेमसिंह तंवर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ था. इसी मामले को लेकर विधायक विपिन वानखेड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ौद थाने पर पहुंचे थे, तभी विधायक वानखेड़े और थाना प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये देखें वीडियो- कांग्रेस विधायक और थाना प्रभारी के बीच विवाद, वीडियो वायरल

एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा बड़ौद थाना प्रभारी से अभद्रता की गई थी. थाना प्रभारी जतनसिंह मंडलोई की रिपोर्ट पर विपिन वानखेड़े सहित 8 नामजद और 40 अन्य लोगों पर धारा 353 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

आगर मालवा। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के खिलाफ पुलिस टीआई ने एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार बड़ौद टीआई जतन सिंह मंडलोई ने विधायक वानखेड़े सहित 8 नामजद व करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मंगलवार को विधायक ने बड़ौद थाने पर समर्थकों के साथ जाकर हंगामा किया था, जिसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े पर एफआईआर दर्ज

दरअसल बीते दिनों बिजली बिल वसूली के दौरान बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग के अधिकारी किसानों की जलमोटर जब्त कर ले जा रहे थे. उसी दौरान ब्लॉक कांग्रेस बड़ौद प्रेमसिंह तंवर और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया. तब बिजली विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर प्रेमसिंह तंवर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ था. इसी मामले को लेकर विधायक विपिन वानखेड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ौद थाने पर पहुंचे थे, तभी विधायक वानखेड़े और थाना प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये देखें वीडियो- कांग्रेस विधायक और थाना प्रभारी के बीच विवाद, वीडियो वायरल

एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा बड़ौद थाना प्रभारी से अभद्रता की गई थी. थाना प्रभारी जतनसिंह मंडलोई की रिपोर्ट पर विपिन वानखेड़े सहित 8 नामजद और 40 अन्य लोगों पर धारा 353 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.